चन्द्र ग्रहण आज :
"शुभ प्रभात वंदन दोस्तों " जय शनि देव !!
समस्त पूज्य गुरुजनो , विद्वजनो को प्रणाम,
ॐ श्री सद गुरुदेवाये नम:
ॐ गं गणपतये नम:
-----------------------------------------------------
शनिवार, 4 अप्रैल 2015 को हनुमान जयंती है और शनिवार को ही चंद्र ग्रहण भी रहेगा। ये ग्रहण 3 घंटे 36 मिनट का रहेगा। इस दिन चंद्र कन्या राशि में रहेगा। इस कारण कन्या राशि के लोगों को ग्रहण देखने से बचना चाहिए। हनुमान जयंती पर 4 अप्रैल को खग्रास
चंद्रग्रहण पड़ रहा है। ज्योतिष मान रहे हैं कि यह ग्रहण हनुमान जयंती के दिन 15 साल बाद पड़ा है। इससे राजनीतिक लोग, अभिनेता, प्रचारकों को नुकसान पहुंच सकता है।
==========================================
ग्रहण का स्पर्श- दोपहर 2:33 बजे ग्रहण प्रारंभ- दोपहर 3:47 बजे। ग्रहण मध्य- शाम 5:27 बजे ग्रहण पूर्ण- शाम 05:32 बजे ग्रहण सम्पन्न- शाम 7:14 बजे ग्रहण को मोक्ष- 8:28 बजे।
================================================
इस ग्रहण के सूतक तड़के 3.46 बजे शुरू हो जाएंगे, जो कि पूरे दिन रहेंगे। शनिवार, 4 अप्रैल 2015 को शाम को 7.15 बजे चंद्रग्रहण समाप्त होगा। सूतक लगने के साथ हनुमान मंदिरों में पट बंद कर दिए जाएंगे। दोष से बचने को करें पूजा-अर्चना- हनुमान जयंती के दिन पडऩे वाला खग्रास चंद्रग्रहण दोषप्रद होता है इसके अलावा वर्तमान फसल व आगामी शीतकालीन फसल के लिए चंद्रग्रहण दोषप्रद है।इस दिन हनुमत आराधना का विशेष महत्व होगा।चंद्र ग्रहण के दिन हनुमानजी का विशेष पदार्थों से अभिषेक लाभकारी होगा।
मंत्र..;
1.!!श्री राम जय राम जय जय राम....!! 1 mala
2.!!ॐ हं हनुमंते नम:!!.............................3 mala
3."कहेऊ तात अस मोर प्रनामा, सब प्रकार प्रभू पूरण कामा
दिन दयाल विर्दू सम भारी, हरेहू नाथ मम संकट भारी " ............31 bar
उपरोक्त मंत्र का जाप कर हनुमान जी को 4 लड्डू लाल गुलाब के पुष्प अथवा गुड़हल के फूल की माला, लोंग युक्त पान अर्पित करें
भवदीय
ज्योतिषविद
देवल दुबलिश, मेरठ 9690507570
"शुभ प्रभात वंदन दोस्तों " जय शनि देव !!
समस्त पूज्य गुरुजनो , विद्वजनो को प्रणाम,
ॐ श्री सद गुरुदेवाये नम:
ॐ गं गणपतये नम:
-----------------------------------------------------
शनिवार, 4 अप्रैल 2015 को हनुमान जयंती है और शनिवार को ही चंद्र ग्रहण भी रहेगा। ये ग्रहण 3 घंटे 36 मिनट का रहेगा। इस दिन चंद्र कन्या राशि में रहेगा। इस कारण कन्या राशि के लोगों को ग्रहण देखने से बचना चाहिए। हनुमान जयंती पर 4 अप्रैल को खग्रास
चंद्रग्रहण पड़ रहा है। ज्योतिष मान रहे हैं कि यह ग्रहण हनुमान जयंती के दिन 15 साल बाद पड़ा है। इससे राजनीतिक लोग, अभिनेता, प्रचारकों को नुकसान पहुंच सकता है।
==========================================
ग्रहण का स्पर्श- दोपहर 2:33 बजे ग्रहण प्रारंभ- दोपहर 3:47 बजे। ग्रहण मध्य- शाम 5:27 बजे ग्रहण पूर्ण- शाम 05:32 बजे ग्रहण सम्पन्न- शाम 7:14 बजे ग्रहण को मोक्ष- 8:28 बजे।
================================================
इस ग्रहण के सूतक तड़के 3.46 बजे शुरू हो जाएंगे, जो कि पूरे दिन रहेंगे। शनिवार, 4 अप्रैल 2015 को शाम को 7.15 बजे चंद्रग्रहण समाप्त होगा। सूतक लगने के साथ हनुमान मंदिरों में पट बंद कर दिए जाएंगे। दोष से बचने को करें पूजा-अर्चना- हनुमान जयंती के दिन पडऩे वाला खग्रास चंद्रग्रहण दोषप्रद होता है इसके अलावा वर्तमान फसल व आगामी शीतकालीन फसल के लिए चंद्रग्रहण दोषप्रद है।इस दिन हनुमत आराधना का विशेष महत्व होगा।चंद्र ग्रहण के दिन हनुमानजी का विशेष पदार्थों से अभिषेक लाभकारी होगा।
मंत्र..;
1.!!श्री राम जय राम जय जय राम....!! 1 mala
2.!!ॐ हं हनुमंते नम:!!.............................3 mala
3."कहेऊ तात अस मोर प्रनामा, सब प्रकार प्रभू पूरण कामा
दिन दयाल विर्दू सम भारी, हरेहू नाथ मम संकट भारी " ............31 bar
उपरोक्त मंत्र का जाप कर हनुमान जी को 4 लड्डू लाल गुलाब के पुष्प अथवा गुड़हल के फूल की माला, लोंग युक्त पान अर्पित करें
भवदीय
ज्योतिषविद
देवल दुबलिश, मेरठ 9690507570
No comments:
Post a Comment